चाय बनाने की रेसिपी
सामग्री (Ingredients):
पानी – 1 कप
दूध – 1 कप
चायपत्ती – 1 से 1½ चम्मच
चीनी – 2 चम्मच (या स्वादानुसार)
अदरक – ½ इंच टुकड़ा (कुटी हुई, वैकल्पिक)
इलायची – 1 दाना (कूटी हुई, वैकल्पिक)
बनाने की विधि (Method):
एक पतीले में पानी डालकर गैस पर उबालें।
उबलते पानी में अदरक और इलायची डालें। (अगर आप फ्लेवर वाली चाय चाहते हैं)
अब इसमें चायपत्ती डालकर 1 मिनट तक उबालें।
फिर इसमें दूध और चीनी डालकर अच्छी तरह उबालें।
चाय को 2–3 मिनट तक मध्यम आँच पर उबलने दें ताकि स्वाद अच्छे से आ जाए।
अब छलनी से छानकर कप में निकालें।